PTET – 2023
प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2023)
पीटीईटी क्या है
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट –
PTET-2023 - ये टेस्ट बीएड करने से पहले पास करना होता है इसकी मैरिट के आधार पर ही कट ऑफ जारी की जाती है या एडमिशन होता है Rajasthan Ptet 2023 को अबकी बार गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा आयोजित करवाएगा। बी.एड. की अवधि क्या है? बी.एड दो साल की और इन्टीग्रेटेड बी.ए./बी.एससी. बी.एड. चार साल की है। बी.एड. की पात्रता क्या है ? PTET-2023 - 1. प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2023) : विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी-2023 की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशिका में उल्लिखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र हैं। स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं । PTET-2023 - 2. प्री. बी.ए./बी.एससी. बी.एड. 2023 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के समतुल्य घोषित एवं स्वीकृत बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी ( 10+2 ) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है । क्या फाइनल अपीयरिंग परीक्षा में बैठ सकते हैं ? PTET-2023 - इस वर्ष ( 2023 ) में अर्हता परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी भी पीटीईटी- 2023 एवं बी.ए./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्तें उनके काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए काऊंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि तक प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा का परिणाम आ चुका हो तथा अंकतालिका पात्रता प्राप्तांक सहित उनके पास हो । महत्वपूर्ण तिथियाँ PTET-2023 - ऑनलाईन आवेदन-पत्रों की उपलब्धता 15 मार्च, 2023 से परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) (11:59:59 PM) प्रवेश परीक्षा 21 मई, 2023 (रविवार) आवेदन प्रक्रिया : PTET-2023 - विश्वविद्यालय वेबसाईट www.ggtu.ac.in पर जाकर दिये गये टेब बार PTET- 2023 के माध्यम से भरे जायेंगे। PTET-2023 - अधिक जानकारी के लिए विश्वविधालय की वेबसाइट विजिट करें या हेल्पलाइन पर संपर्क करें । ptet ke liye video dekhe https://www.youtube.com/watch?v=pVQTFCunvag